दीदीजी फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन समारोह

पटना, 15 मार्च सामाजिक संगठन दीदीजी फाउडेशन ने आज राजधानी पटना के फुलझड़ी गार्डन स्थित संस्कारशाला में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया।

होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी। होली मिलन कार्यक्रम का संचालन दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत डा. नम्रता आनंद ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य मिसेज बिहार ज्योति दास और मिसेज एशिया कॉनटिनेन्ट श्वेता झा मौजूद थी।

ज्योति दास ने संस्कारणाला के बच्चो ने बच्चो को रंग-अबीर पिचकारी का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन अजय अंबस्था ने किया ।

आपसी सद्भावना का प्रतीक है होली का त्योहार : डा. नम्रता आनंद

डा. नम्रता आनंद ने लोगों को होली की शुभकामना देते हुये कहा, होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार मे हमारे सभी धर्मों के साथ मिलजुल कर मनाने की एक अनोखी मिसाल भी दिखती है।

ज्योति दास ने कहा, दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों में छुपी प्रतिभा को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर उन्हें सार्वजनिक मंच पर ला रहा है और उनमें आत्मविश्वास ला रहा है, इसके लिये डा. नम्रता आनंद बधाई की पात्र हैं।

श्वेता झा ने कहा, होली, दीपावली, ईद आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर इसे मनाना चाहिए।उन्होंने कहा, गरीब और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन बच्चों को यदि प्रोत्साहित कर उन्हें उचित मंच दिया जाये तो वे भी अपनी प्रतिभा से लोगों को दिल जीत सकते हैं। डा. नम्रता आानंद के नेतृत्व में दीदीजी फाउंडेशन हमेशा से इस दिशा में काम कर रही है इसके लिये वह बधाई की पात्र हैं।


समाजसेवी मिथिलेश सिंह ने कहा, होली का रंग ऐसा रंग है जिसमें सभी मस्त मगन होकर लोग नाचते और गाते हैं। लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।

चुन्नू सिंह ने कहा, होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। अनुराग समरूप ने कहा, यह त्यौहार एकता का संदेश भी देता है। होली, का त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है।

होली मिलन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दिवाकर कुमार वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली, प्रेम कुमार,
युवराज सरगम, प्रवीण बादल, समेत कई कलाकारों ने लाजवाब प्रस्तुति दी वहीं, संस्कारशाला के बच्चों में निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, अंकित कुमार, गौरी कुमारी, पवन कुमार, रोहित कुमार, निशु कुमार, सोनाली, प्रीति, प्रियंका, सृष्टि श्रुति, शिवानी ,रितिका,पीहू परी, प्रिया, अंजलि ,चांदनी, काजल, अनीता, जिया , रिया, स्वाति, देवी, सुनीता, सिमरन, बिंदिया और रौशन समेत 75 बच्चे
ने होली पर आधारित नृत्य पेश कर समां बांध दिया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार सिन्हा, मुकेश महान प्रवीण बादल, देवाशीष गौतम, रोशन कुमार, श्वेता पुरुषोत्तम, राजकुमार, रंजीत ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment