करोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के एलान के बाद बीजेपी से जुड़े लोगों ने होली मिलन समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया है. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अपने होली मिलन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
केन्द्रीय सूचना, तकनीकी और कानून मंत्री श्री प्रसाद के द्वारा 7 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. श्री प्रसाद के सहायक निजी सचिव संजीव कुमार सिन्हा की और से जारी प्रेस वक्तव्य में बताया गया कि आगामी 7 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल प्रांगण में होने वाले व्यापक को होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
करुणा वायरस के आशंकाओं के कारण दुनिया के विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है इसकी रोकथाम और निवारण के लिए लोगों के बड़े सामूहिक मिलन के आयोजन को बचा जाए. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके या देश को जानकारी दी है कि किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
इन अपरिहार्य कारणों से रविशंकर प्रसाद ने यह निर्णय लिया है पटना में आगामी 7 मार्च को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित किया जाए लोगों को असुविधा के लिए खेद जताया है और सभी को होली की शुभकामनाएं दी है.