पटना में GKC का भव्य होली मिलन समारोह आयोजित, गुलाल, फूल और गीत-संगीत के रंग में रंगे जीकेसियन

जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन के यहां मनाया गया होली मिलन समारोह

पटना, 12 मार्च 2025

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष और जद यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के यहां आज भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जीकेसी द्वारा आयोजित इस होली मिलन समारोह में भारी सख्या में जीकेसियन सहित कायस्थ एवं अन्य समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने किया। साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नम्रता आनंद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक भी थे।

इस मौके पर ग्लोबल अध्यक्ष एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने होली खेलते समय सावधानी बरतने की अपील की तथा कहा कि नेचुरल या प्रारृतिक रंगों अथवा फूलों से इस होली को मनाएं। प्रबंध न्यासी ने भी सभी से कहा कि इस होली को हर्बल होली मान कर मनाएं।

उद्घाटन के पश्चात् जीकेसियनों ने जमकर होली खेली और धमाल मचाया। गाना बजाना और नृत्य से माहौल पूरी तरह से फगुआ का हो गया। जीकेसियन महिलाओं के भी पांव थिरकते दिखे। होली पर आधारित विभन्न फिल्मी और लोक गीतों की प्रस्तुति ने शमां बाँध दिया था। इस तरह फूलों एवं गुलाल के रंगों के साथ राग रस का भी आनंद लोगों ने उठाया। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव, अभिषेक झा, परिमल कुमार, मनीष कुमार,अजीत पटेल,अकबर अली,महेश दास ,अजय निषाद, हिमराज राम, ई. राजेंद्र यादव,नागेन्द्र कुमार, सबिहुद्दीन अहमद सीफू,नविश नवेंदु, मौर्यालोक शोपकीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू, डॉ मनोज संढवार, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नू एवं मुकेश महान, प्रदेश महासचिव संजय सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, संजय कुमार सिन्हा, रवि सहाय, राष्ट्रीय संयोजक धनंजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निलेश रंजन, बलिराम श्रीवास्तव, डॉ निशा पराशर, रविशंकर सिन्हा, युवा अध्यक्ष राहुल मणि, श्रेयांश मोहन वर्मा, अमिताभ वर्मा, अमिताभ ऋतुराज, राजेश सिन्हा, सुजीत कुमार सिन्हा, विनीता कुमारी, शशांक शेखर सिन्हा, डॉ वी.के. सिन्हा, सहित सैंकड़ों जीकेसियन उपस्थित थे। अंत में वहां उपस्थित सभी लोगों ने होली विशेष पकवान का स्वाद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *