बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर राहगीर को पीटा

पटना. पटना के नौबतपुर में शनिवार सुबह बच्चा चोर होने के शक में ग्रामीणों ने एक राहगीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना महमदपुर गांव की है। मृतक का नाम कृष्णा मांझी बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के जागरूकता अभियान का यहां के लोगों पर कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दिया और नौबतपुर के एक गांव में बच्चा चोरी के अफवाह में एक चालीस वार्षीय युवक को भीड़ ने लाठी डंडे से इतना पीटा की वह मर गया।

हाथ पीछे की तरफ करके बांधकर जमकर की बेरहमी से पिटाई
कृष्णा सुबह सड़क से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने बच्चा चोर के शक में उसे पकड़ लिया। बच्चा चोर पकड़े जाने की बात तेजी से गांव में फैली और चंद मिनटों में दर्जनों लोग जमा हो गए। हिंसक भीड़ महमदपुर गांव में अचानक उग्र हो गयी और बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक का हाथ पीछे की तरफ करके बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई करना शुरू किया. ग्रामीण युवकों की टोली मोबाइल में वीडियो बनाने में लगे रहे, लेकिन किसी ने भी भीड़ में घिरे उस युवक की बात सुनने की जहमत नहीं उठायी.  लाठी लिए लोगों ने कृष्णा की पिटाई शुरू कर दी। करीब दर्जनभर लोग घेरकर कृष्णा पर लाठी बरसाने लगे। वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन किसी को दया न आई। लाठी लगने से सिर फट गया। उसका चेहरा और कपड़ा खून से सन गया।

थानेदार ने बताया कि युवक की मौत हो जाने की सूचना मिली है. पुलिस भीड़ में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिये करवाई में जुट गयी है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि किसी भी व्यक्ति को बच्चा चोरी के आरोप में न पीटा जाये. वहीं जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम भीड़ में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

तस्वीर : साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *