कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता 

 पटना। जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा एवं इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान), परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण’ माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। विधि- व्यवस्था संधारण एवं भीड़ प्रबंधन हेतु स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-सहायक पर्यवेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-सहायक समन्वय पर्यवेक्षक, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग के अनुदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।  संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा एवं भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा पटना केन्द्र के 1-1 उपकेन्द्र पर 24, 25 एवं 26 जून, 2022 को दो पालियों में तथा *इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान), परीक्षा  पटना केन्द्र के 1 उपकेन्द्र पर  26 जून को दो पालियों में आयोजित होगी।
भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा, भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा एवं इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान), परीक्षा  में परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः 306, 269 एवं 92 है। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रत्येक उप केन्द्र पर 1-1 स्थानीय निरीक्षण अधिकारी एवं 1-1 सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 03 परीक्षा उपकेन्द्र के लिए 02 जोन निर्धारित करते हुए 02 जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही 03 दंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित रखा गया है। दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पुलिस बल को भी लगाया गया है।
डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि आयोग की परीक्षाओं का निष्पक्ष और सहज संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय निरीक्षण अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी प्रतिनियुक्त स्थानीय निरीक्षण अधिकारी आयोग द्वारा निर्धारित कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का अक्षरशः अनुपालन करें। वे परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा स्थल का दौरा कर लें एवं तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त स्थानीय निरीक्षण अधिकारी निर्धारित तिथियों को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व तक अपने परीक्षा उपकेन्द्र पर निश्चित रूप से पहुँच जाएंगे तथा परीक्षा कार्य समाप्ति तक अपने उपकेन्द्र पर बने रहेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली 08.50 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली 01.50 बजे अपराह्न के बाद परीक्षा उपकेन्द्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल/कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment