पटना। गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी ;एनटीपीसीद्ध परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति ने पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में परीक्षार्थियों से उनकी शिकायत सुनी। इस उच्चाधिकार समिति में अध्यक्ष के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत प्रधान कार्यकारी निदेशक ;औद्योगिक संबंधद्ध दीपक पीटर, सदस्य सचिव के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत कार्यकारी निदेशक स्थापना ;आरआरबीद्ध राजीव गांधी जबकि सदस्य के रूप में तीन लोगों को नामित किया गया है। जिनमें पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी ;प्रशासनद्ध आदित्य कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड चेन्नई के अध्यक्ष जगदीश अलगर एवं रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता शामिल हैं। उच्चाधिकार समिति एनटीपीसी सीबीटी.1 के परिणाम से जुड़ी छात्रों की शंकाओं व सुझावों को प्राप्त करने के लिए उपस्थित लगभग 119 परीक्षार्थियों से धनबाद स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में फेस टू फेस मिलकर उनके शंकाओं व सुझावों से अवगत हुए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जे पी सिंह भी उपस्थित थे। उपरोक्त समिति ने मंडल रेल प्रबंधक धनबाद आशीष बंसल से भी उक्त विषयों पर चर्चा की। एनटीपीसी सीबीटी1 के परिणाम से जुड़ी छात्रों की शंकाओं व सुझावों को प्राप्त करने के लिए पूर्व मध्य रेल के मंडलों में आउटरीच कैंप ्खोला गया है। अभ्यर्थियों द्वारा इस कैंप में भी अपनी शिकायतों व सुझावों को दर्ज कराया जा सकता है।
Related posts
-
डीजीपी और सीनीयर एसपी को विशाल दफ्तुआर ने लिखा पत्र
गया में अपराधियों को नेस्तनाबूत करने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग हो मजबूत गया में बढ़ते अपराध... -
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इप्टा के जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ नाटक ‘रश्मिरथी’ को देख भाव विभोर हुए सामयिन
छपरा 23 नवम्बर 2024। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सांध्यकालीन सत्र में इप्टा, छपरा द्वारा जातीय... -
मद्य निषेध कानून की प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन, हरिहर क्षेत्र सोनपुर में किया गया मंचन
एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 में बिहार पुलिस प्रदर्शनी में जमालपुर उत्सव नाटक संस्थान...