हेमा मालिनी ने अपने साथ हुए भयावह हादसे के बाद सनी देओल संग किया था रिश्ते का खुलासा, बर्ताव को देख चौंक गईं थीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलिवुड ‘ड्रीम गर्ल’ ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी हमेशा से ही प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। हेमा मालिनी ने अपने अभिनय के जरिए फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई है। वहीं हेमा के फैंस की लाइफ के दिलचस्प किस्सों के बारे में सभी जानना चाहते हैं। हेमा ने साल 1980 में पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र के साथ शादी थी। शादी के बाद से ही उनके दोनों सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रिश्ते को लेकर कई बातें सामने आती रहीं हैं। वहीं हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हेमा का उनके सौतेले बेटों के साथ उनके आपसी संबंध कैसे हैं?

दरअसल, हेमा मालिनी ने कुछ सालों पहले अपनी बायोग्राफी की लॉन्चिंग इवेंट के दौरान अपने दोनों सौतेले बेटों यानी सनी और बॉबी देओल से रिश्तों के बारे में बात की थी। इस दौरान का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। उन्होंने इवेंट में कहा था, ‘हर कोई सोचता है कि हमारे बीच कैसा रिश्ता है। हमारे बीच का रिश्ता बेहद खूबसूरत और प्रेम से भरा हुआ है। जब जरूरत होती है तो वो (सनी देओल) हमेशा साथ होते हैं, धरम जी भी। खास तौर पर जब मेरे साथ एक हादसा हुआ था।

हेमा ने अगे कहा था, ‘वो हादसा बहुत भयानक था। ऐसे में सनी देओल पहले इंसान थे जो मुझे देखने घर पर आए थे और उन्होंने इसका भी ख्याल रखा कि स्टिचिज के लिए डॉक्टर्स भी मौजूद हों। मेरे चेहरे पर कई आए थे, मैं असल में चौंक गई थी, उनको इतना इंटरेस्ट दिखाते हुए देखकर। ये दर्शाता है कि हमारे बीच कैसे रिश्ते हैं। वह मेरी बहुत फिक्र करते हैं और मुझे बहुत प्यार देते हैं।’

आपको बता दें कि ऐसे पहली बार नहीं था जब हेमा मा​लिनी ने लाइफ को लेकर बात की थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं वह अपनी बात को हमेशा से ही बेबाकी से कहने के लिए जानी जाती हैं। वह पहले भी कई बार अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते को लेकर बात चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *