अंशुल होम्स और अर्पण फाउंडेशन के द्वारा दूरदर्शन बिहार में प्रगतिमान निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ,

अंशुल होम्स और अर्पण फाउंडेशन के द्वारा दूरदर्शन बिहार में प्रगतिमान निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ,

कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत चंद्रशेखर, केन्द्र प्रमुख,डॉ राजकुमार नाहर, कार्यक्रम प्रमुख, डीडी बिहार, राहुल सिंह, सीएमडी अंशुल वेंचर्स , मोनिका श्रीवास्तव, अध्यक्ष, अर्पण फाउंडेशन, एवं चंदन राज ने दीप्रवज्ज कर किया,

इस कार्यक्रम में राजेश्वर हॉस्पिटल टीम , ए. आई. ओ. आर की टीम , डॉ अनुराग शरण,कायाकल्प, डॉ राजन ठाकुर, हार्ट हास्पिटल, डॉ एस. पी. गुप्ता , डॉ धर्मवीर और उनके टीम ने डीडी बिहार के अधिकारियों और कर्मचारियों स्वास्थय जांच की.. वही दुसरी ओर इस अवसर पर राहुल सिंह बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद , समाज के हर वर्गो के लोगों में स्वास्थय के प्रति जागरूकता पैदा करना है,

जब आप स्वास्थय रहेंगे , तभी समाज और अपने देश के काम आ सकेंगे..

कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंजन सहित मो आलम , सेनेको के विनोद कुमार ने सफल भूमिका निभाई..

राहुल सिंह , अंशुल वेंचर्स .. 

Related posts

Leave a Comment