पहली वर्षा में पटना सहित राज्य की अनेक शहरों की हुई नारकीय स्थिति -विजय कुमार सिन्हा

पहली वर्षा में नगर विकास विभाग एवं नगर निगम की खुली पोल,

विभागीय भ्रष्ट्राचार एवं कमीशन खोरी व्यवस्था का शिकार हुए बिहार के शहर,

जल जमाव जनित बीमारियों पर भी संज्ञान ले सरकार,

पटना, 30जून 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पहली वर्षा में ही पटना शहर नर्क बन गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार को पिछले साल की तुलना में एक साल का समय मिला लेकिन जल जमाव को रोकने में सरकार विफल रही। एनएमसीएच, खेतान मार्केट, राजवंशी नगर, पटना जंक्शन एरिया, बाजार समिति, राजेन्द्र नगर, कदमकुँआ, लोहानीपुर, नाला रोड आदि स्थानों पर जल जमाव से मरीज एवं आमजनों के आवाजाही में भारी दिक्कत हो गयी। शहर में विभिन्न जगहों पर खुले गढढ़ों में भी पानी भर जाने से लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि पटना के अलावे राज्य के अन्य शहरों में भी वर्षा के कारण भारी जल जमाव हो गया है। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भी पानी भर गया है। जिला अस्पताल हाजीपुर के ओ0टी0 में भी पानी भर गया, अररिया के कोशी कॉलोनी सहित अन्य जगहों में जल जमाव हो गया। नगर निगमों की ध्वस्त व्यवस्था के कारण वहाँ पानी निकालना भी मुश्किल हो गया है। पटना शहर में तो जल निकासी के नाम पर सालों भर लाखों रूपए खर्च कर कार्य किये गये परन्तु शहर को जलमग्न होने से ये बचा नहीं सके। कागज पर खानापूरी कर पैसा डकार जाने के कारण ये योजना असफल हो गई है।

श्री सिन्हा ने कहा कि जल जमाव के कारण शहरों में मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। सरकारी अस्पताल की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है। बीमार होने पर लोग प्राइवेट अस्पताल जाने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के शहर नगर विकास विभाग की कमीशन खोरी और भ्रष्ट्राचार के शिकार हो गए हैं। यहाँ सफाईकर्मियों तक से कमीशन लेकर ही उन्हें काम पर बने रहने दिया जाता है। उपमुख्यमंत्री विभाग के प्रभार में हैं। लेकिन उनसे विभाग संभल नहीं रहा है। ट्रान्सफर पोस्टिंग का खेल भारी पैमाने पर चल रहा है।

श्री सिन्हा ने सरकार से माँग की है कि पटना सहित राज्य के अनेक शहरों में जल निकासी करने एवं जल जमाव को रोकने हेतु किये कार्यों की निगरानी से जाँच करायी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *