पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प के अनुसार सुनवाई कार्यक्रम के तहत तीसरे सप्ताह में खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ0 रामानंद यादव एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम द्वारा जनसरोकार तथा जनहित से संबंधित पार्टी के नेता.कार्यकर्ता तथा आमजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन तथा लिखित समस्याओं पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई की गई।
संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। 100 से अधिक लोगों ने अपने क्षेत्र तथा विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए दोनों मंत्रियों को आवेदन दिये गये तथा मंत्री ने संबंधित आवेदन के आलोक में कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग तथा विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
दोनों मंत्रियों ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार पर जिस तरह से लोगों का विश्वास बढ़ा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करके जिन समस्याओं को लेकर लोग आ रहे हैं उसके समाधान के प्रति हमसभी कृतसंकल्पित हैं।