राजद के नेतागण कन्फ्यूज्ड हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। राजद के ताजा पोस्टर पर अपना वक्तव्य देते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि तेजस्वी यादव और राजद के बयानवीर नेता इतने कन्फ्यूज्ड हैं कि कभी कुछ कते हैं तो कभी कुछ।
उनका कहना है कि जदयू-भाजपा गठबंधन जांचा-परखा गठबंधन है इसलिए विपक्ष अपनी चिन्ता करे. आइये सुनिये जदयु प्रवक्ता क्या कह रहे हैं-