स्वास्थ्य सेवाओं को सरल और उपयोगी बनाएगा आरोग्य सेवा हेल्थ कार्ड : श्याम रजक

पटना : बिहार के लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इस बुनियादी सेवा को और भी सरल बनाने के उद्देश्य से बनाए गए आरोग्य सेवा हेल्थ कार्ड को रविवार को लांच किया गया। राजधानी पटना के गोसाईं टोला स्तिथ आर डी ग्रीन रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह राजद नेता श्याम रजकए विशिस्ट अतिथि समाजसेवी मधु मंजरी व संस्था के निदेशक कुमार यश मेहताए सौरभ कुमारए राज विमल, पंकज कुमार झा, रणविजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके पश्चात आगत अतिथिओं द्वारा डिजिटल हेल्थ कार्ड की लॉन्चिंग की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्याम रजक ने आरोग्य सेवा हेल्थ कार्ड संस्था के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि आजकल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है साथ ही कई बार मरीजों की जिंदगी भी दांव पर लग जाती है।

इस कार्ड के आ जाने से बिहारवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहद ही सुगम तथा सरल तरीके से मिल सकेगी। वहीं आरोग्य सेवा हेल्थ कार्ड के निदेशक कुमार यश मेहता ने कहा कि हमारा यह हेल्थ कार्ड हेल्थ सेक्टर के लिए एक सोशल इंजीनियरिंग वाला कदम साबित होगा। लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का संपूर्ण लाभ बेहद सुगमता से उपलब्ध कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

इस हेल्थ कार्ड से लोग रियायती दर पर उपचार तथा अस्पताल की सेवा का लाभ उठा सकेंगें। बीमारी और उम्र की परवाह किए बिना यह हेल्थ कार्ड आपको वित्तीय बोझ में फँसने से बचाएगी। इस हेल्थ कार्ड का चयन आप स्वयं, युगल अथवा परिवार के विकल्प के साथ कर सकते हैं।

वहीं संस्था के अन्य निदेशक सौरभ कुमार ने हेल्थ कार्ड के बारे में बताया कि यह हेल्थ कार्ड लोगों को सभी चिकित्सकीय बिल में 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगा। लोग इस कार्ड के द्वारा ऑनलाइन डॉक्टर तथा लैब्स के लिए अप्पोइन्मेंट की सुविधा ले सकेंगे। साथ ही यह कार्ड आरोग्य सेवा किड्स केअर, होम हेल्थ केअर, ऑनलाइन मेडिसिन, एम्बुलेंस सुविधा तथा अन्य सुविधाओं से लैश है।

मृतकों के संस्कार के लिए भी 1500 रुपये की सहायता इस कार्ड के द्वारा प्रदान की जाएगी। हमारा यह हेल्थ कार्ड स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। मौके पर संस्था के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *