एसआईटी के हेल्थ कैंप में सौ छात्रों के स्वास्थ्य की जांच

सीतामढ़ी,सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतामढ़ी में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार द्वारा हुआ। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कहा कि युवाओं में जागरूकता आवश्यक है और सही समय पर समस्या का निदान करना जरूरी है। संस्थान में संचालित एनएसएस की नोडल डॉ आरती कुमारी ने बताया कि एसआईटी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य हित को देखते हुए यह एक दिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें जिला स्वास्थ्य समिति, सीतामढ़ी द्वारा नामित आठ सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने 11 बजे से संस्थान के सौ से ज्यादा विद्यार्थियों एवं कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें वजन, बीपी, एचआईवी, वीडीआरएल, टीबी, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी आदि जांच के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं का भी वितरण किया गया। पीएचसी डुमरा की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सृष्टि के नेतृत्व में उनकी टीम ने सभी का सफलतापूर्वक जांच किया और पर्सनल हाइजीन, व्यायाम और संतुलित आहार को लेकर उचित परामर्श दिया । एनएसएस की नोडल एवं सहायक प्राध्यापक डॉ आरती कुमारी ने बताया कि बदलते मौसम में विद्यार्थियों को छोटी मोटी समस्याएं परेशान करती रहती हैं। इस जांच शिविर के आयोजन से विद्यार्थियों को तत्काल राहत मिलेगा। इस आयोजन में सहायक प्राध्यापक सुशील कुमार तिवारी, अंशुमाला एवं आकांक्षा चौधरी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *