हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन पुर्नबहाल

पटना। हावड़ा और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 53041 व 53042 हावड़ा जयनगर हावड़ा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को परिवर्तित नम्बर के साथ गाड़ी सं 13031 तथा 13032 हावड़ा जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस के रूप में नये समय एवं ठहराव के साथ पुनर्बहाल किया गया है। यह परिवर्तन हावड़ा से 4 अप्रैल से जबकि जयनगर से 5 अप्रैल से प्रभावी हो रहा है।

13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस हावड़ा से प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 12.05 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से 5 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को 19.47 बजे खुलकर अगले दिन बुधवार को 21.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 11 कोच होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *