खोदावंदपुर/बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन के सदस्य अजीत कुुमार चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश से ढ़ोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया.
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड सदस्य अजीत चौधरी की निर्मम हत्या गोली मारकर और चाकू से गोदकर कर दिया गया था. तथा लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से गांव के पास ही मिर्जापुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर फेक दिया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
पुलिस जांच के क्रम में अजीत की हत्या मामले में गांव के ही अमरजीत कुमार, सुजीत कुमार एवं राजू कुमार का नाम सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने सुजीत को दिल्ली से तथा राजू को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. जबकि अमरजीत अब भी फरार चल रहा है. पुलिस ने फरार चल रहें अमरजीत के विरुद्ध कुर्की वारंट के लिए न्यायालय से अधियाचना किया था.
पुलिस के अधियाचना पर माननीय न्यायालय ने कुर्की के लिए इश्ततिहारर निर्गत किया था. मंगलवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गांव में ढ़ोल बजाकर फरार चल रहे अमरजीत के घर इश्तिहार चिपकाने का कार्य किया गया.
अभिषेक सिन्हा जिला संवाददाता