मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने एक शख्स को घर से बुलाकर गोली मार दी. उस शख्स की मौके पर मौत हो गयी है. मामला मुंगेर के दिलावरपुर का बताया जा रहा है.
बताते चलें कि मुगेंर में in दिनों अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस लाचार बनी हुई है.
ताजा मामले में कृषि विभाग के कर्मचारी शाहनवाज को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दी और शव को घर के सामने रखकर फरार हो गए. शाहनवाज अपने परिवार के साथ दिलावरपुर में किराये के मकान में रहते थें.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि शाहनवाज की हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को उसके दरवाजे पर लाकर छोड़ दिया है. डेड बॉडी बरामद करने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.