हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक मूवी ‘सनम तेरी कसम’ 6 साल पहले रिलीज हुई थी। इस मूवी को ऑडियंस को बहुत प्यार मिला था। इसकी कहानी, गानें, परफॉर्मेंस.. हर चीज की तारीफ हुई थी। रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म का सिक्वल बनाने का फैसला किया है और इस साल सितंबर-अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली की लोकेशन पर की जाएगी।
इस खबर की पुष्टि करते हुए, विनय सप्रू ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘हम वास्तव में खुश हैं कि हम इसके लिए एक कहानी तैयार कर पाए। इस बार की कहानी मावरा की मौत के बाद हर्षवर्धन राणे के कैरेक्टर को लेकर है कि उसके साथ क्या होता है। इस लिहाज से फिल्में एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसे लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं। हम इस बारे में बहुत सोच रहे थे कि फिल्म को सीक्वल में आगे ले जाने के लिए हम क्या कर सकते हैं। हमें इस मोड़ पर पहुंचने में छह साल लगे हैं। फिल्म ने एक दर्जा हासिल कर लिया है और हम दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते हैं।’
डायरेक्टर ने आगे कहा, “भले ही इरादा हमेशा से था, हम तब तक आगे नहीं बढ़े जब तक हमें एक ऐसी कहानी नहीं मिली जिससे राधिका और मैं दोनों खुश हो। जहां लोग ‘सनम तेरी कसम’ को उसके शानदार गीतों के लिए याद करते हैं, वहीं इसके मूल में एक सुंदर प्रेम-कहानी है, जो हमारी पौराणिक कथाओं – भगवान शिव और सती के आसपास की पौराणिक कथाओं से उत्पन्न होती है। अगली कड़ी की जड़ें पौराणिक कथाओं में भी हैं – शिव और पार्वती में। यह शहरी और कंटेम्परी है, लेकिन फिल्में पौराणिक कहानियों में डूबी हुई हैं, जिनसे हम सभी किसी न किसी रूप में परिचित हुए हैं। संगीत भी सीक्वल की रीढ़ होगी।”
बता दें, फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक लव स्टोरी है, जो कि प्यार के लिए तड़प, कुर्बानी और जज्बात से भरपूर फिल्म हैं। ‘सनम तेरी कसम’ में मावरा होकेन की मौत हो जाती है, लेकिन क्या सीक्वल में उनका किरदार जिंदा हो सकता है। इस पर विनय ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि हम इस बार ऐसा कर सकते हैं। पहली फिल्म में उनकी जर्नी पूरी हो चुकी है, हो सकता है कि हमें इस बार किसी और स्टार के साथ काम करना पड़े।’ ‘सनम तेरी कसम’ के गानों को म्यूजिक लवर्स आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना की 6 साल पहले फिल्म के रिलीज के वक्त करते थे।