जबलपुर। “रिमझिम के गीत सावन गाये, सावन के झूले ने मुझको बुलाया, सावन का महीना आया है” आदि गीतों के साथ हैप्पी क्लब, नेहरू रेलवे कॉलोनी की तरफ से “उल्लास” में हरियाली तीज का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उल्लास परिसर में पीपल, नीम, शीशम आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
हरियाली तीज समारोह में जहाँ लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया वहीं हरे-हरे परिधानों में सुसज्जित महिलाओं द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
इसके पश्चात क्लब के सदस्यों ने सावन के गीतों पर आधारित क्विज़, गीत-संगीत, नृत्य की जोरदार प्रस्तुति की। क्लब की सचिव रजनी वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। हरा रंग के परंपरागत वस्त्र और परिधानों से सुसज्जित महिला सदस्यों ने पुरे वातावरण को प्रकृति से जोड़ दिया। समारोह में सभी सदस्यों को भी उपहार वितरित किये गयें।
इस समारोह में लता पटनायक, खुशबू शर्मा, तसजीत कौर, स्मिता, शीला, सुनीता, अन्नु, कृति शुक्ला, भूमि, रूपा, मनकर्णा समेत कई सदस्य उपस्थित थीं।