मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें कोई भी करेक्टर दे दो, वह उसमें अपनी परफॉर्मेंस से ऐसी जान डाल देते हैं कि आप उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकते. आज बॉलीवुड के इस शानदार एक्टर का बर्थडे है. क्या आप जानते हैं कि मनोज ने 9 साल की उम्र में ये डिसाइड कर लिया था कि उन्हें एक्टर बनना है. हालांकि उस वक्त उनके हालात उनके सपनों को पूरा करने में उनका साथ नहीं दे रहे थे, लेकिन मनोज ने तो ठान लिया था कि वह एक्टर ही बनेंगे.
17 साल की उम्र में मनोज ने थिएटर में एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया. उस वक्त उन्होंने अपने पिता को खत लिखकर इसकी जानकारी दी और उन्होंने मनोज के लिए 200 रुपये दिए.
कई लोगों ने मनोज को ताने मारे कि वह कुछ नहीं कर सकते, लेकिन एक्टर ने कभी किसी की बातों का खुद पर असर नहीं पड़ने दिया.
एनएसडी में हुए 3 बार रिजेक्ट
क्या आप जानते हैं कि आज अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले मनोज को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 3 बार रिजेक्ट कर दिया था. 3 बार के रिजेक्शन से मनोज काफी निराश हो गए थे. उनके मन में आत्महत्या करने तक की बात आ गई थी. लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और आगे खूब मेहनत की. फिर किसी ने नुक्कड़ नाटक करने की सलाह दी जिसके बाद मनोज की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आया.
दोस्त अनुभव सिन्हा ने की मदद
मनोज और अनुभव सिन्हा दोस्त थे. अनुभव ने मनोज को मुंबई बुलाया और उनका पूरा मेकओवर किया. इसके बाद अनुभव डायरेक्टर पंकज पराशर के पास मनोज को लेकर गए. पंकज को मनोज पसंद आए और उन्होंने मनोज को शो स्वाभिमान में ले लिया.
1994 में शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म बैंडिट क्वीन में मनोज को काम करने का मौका मिला. इस फिल्म से मनोज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. पहली ही फिल्म में मनोज ने शानदार एक्टिंग की, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म सत्या से मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
इसके बाद मनोज ने एक के बाद एक फिल्मों में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता. उन्होंने शूल, जुबैदा, पिंजर, अलीगढ़, ट्रैफिक जाम, सोन चिरैया, सत्यमेव जयते, बाघी-2 जैसी कई हिट फिल्में दी. इसके अलावा वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में तो उन्होंने खूब धमाल मचाया.
अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है जिसे पहले पार्ट जैसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
लव स्टोरी भी है दिलचस्प
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि मनोज ने अपने स्ट्रगल के दिनों में शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चली और जल्द ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद मनोज की लाइफ में आईं नेहा. मनोज की फिल्म सत्या जिस दिन रिलीज हुई थी, उसी दिन फिल्म करीब भी रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर तो दोनों फिल्मों की टक्कर थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों के दिल उस दौरान मिले. उस वक्त ही दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले. मनोज, नेहा को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए और फिर क्या था. कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और आज दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.