भारत के सिनेमा के इतिहास में युगपुरूष का दर्जा रखने वाले हरदिल अजीज कलाकार अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को ही हुआ था. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. साल के दसवें महीने की 11वीं तारीख को जन्मे इस शख्स को कोई एंग्री यंगमैन कहता है, कोई सदी का महानायक, कोई बिग बी तो कोई शहंशाह. उनके बारे में कहा जा सकता है कि, उनके जितने प्रशंसक हैं, उतने ही उनके नाम हैं.
इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 1973 में आई फिल्म जंजीर में पुलिस इंस्पेक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें एंग्री यंगमैन का तमगा दिलाया और उसके बाद दीवार और शोले जैसी फिल्मों ने उन्हें एक महान अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया.
पहले वो इंजीनियर बनना चाहते थे फिर एयरफोर्स उनकी पहली पसंद बन गई. लेकिन दोनों ही सपने पूरे नहीं हो पाए. उनकी जो जॉब कोलकाता में लगी, उसमें सेलरी थी पांच सौ रुपए, जिसमें से कटके करीब 460 रुपए मिलते थे. कंपनी का नाम था ‘Bird & Co Limited’, जो एक शिपिंग और फ्रेट ब्रोकर कंपनी थी. अमिताभ कोलकाता में जॉब की तलाश में 1962 में आए थे और करीब सात-आठ साल यहां रुके. अमिताभ बच्चन कोलकाता में थे, तो उनके भाई अजिताभ ने उन्हें जल्द से जल्द मुंबई आकर फिल्ममेकर ख्वाजा अहमद अब्बास से मिलने को कहा.
अमिताभ बच्चन जब कोलकाता में अपनी नौकरी छोड़कर 1969 में मुंबई आ गए तो अपना पोर्टफोलियो लेकर भटकने लगे. उस वक्त ख्वाजा अहमद अब्बास एक मूवी बना रहे थे ‘सात हिंदुस्तानी’, गोवा मुक्ति संग्राम के आठ साल बाद वो उसके बैकड्रॉप में एक मूवी बनाना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने अपनी कास्टिंग पूरी भी कर ली थी कि अचानक टीनू आनंद ने कहा वो अपना रोल नहीं कर पाएंगे. उनको पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ टीनू आनंद के रोल छोड़ने की वजह से मिली.
अमिताभ बच्चन मुंबई आकर अब्बास से मिले. अब्बास ने उनसे पूछा कि ‘क्या तुम साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के बेटे हो, क्या तुम घर से भागकर यहां आए हो’? अमिताभ ने कहा कि, पिताजी को मालूम है कि मैं यहां आया हूं. यकीन नहीं होने पर अब्बास ने हरिवंश राय बच्चन को चिट्ठी लिखकर पूछा कि आपका बेटा फिल्मों में काम करना चाहता है, क्या आपकी अनुमति है? जवाब में हरिवंश राय बच्चन ने लिखा कि, ‘अगर आपको लगता है कि उसमें प्रतिभा है तो मेरी आज्ञा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई टैलेंट है, आप उसे वापस भेज दीजिए.’ हरिवंश राय की अनुमति मिलने के बाद ख्वाजा अहमद अब्बास ने बिग बी को फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में ब्रेक दे दिया.
आपको जानकर हैरत होगी कि अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआती 12 फिल्में फ्लॉप थीं. इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि एक बड़े आदमी का बेटा होने के बावजूद उनकी जिंदगी में कितना स्ट्रगल था. ‘रेशमा और शेरा’ के बारे में कहा जाता है कि उसमें एक गूंगे का रोल सुनील दत्त ने उन्हें इसलिए दे दिया क्योंकि नरगिस को इंदिरा गांधी ने बच्चन के लिए एक सिफारिशी लैटर लिखा था. बच्चन को एक बार ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था, उन्हें वो आवाज पसंद नहीं आई.उनकी फिल्म ‘जंजीर’ सुपरहिट होने से पहले वो करीब 12 फ्लॉप फिल्में दे चुके थे. टीवी पर केबीसी करने से पहले वो अपने बिजनेस में भी फेल हो चुके थे, बंगले तक गिरवी रख दिए गए थे. ऐसे में बच्चन के जीवन से सीखा जा सकता है कि रिजेक्शन का असर अपने काम या प्रयासों पर ना पड़ने दें.
बिग बी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में बिग बी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. वहीं हाल ही में बिग बी ने अनाउंसमेंट की है कि वह अमिताभ नाग अश्विन की फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों के केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं. केबीसी को काफी पसंद किया जा रहा है. अब अमिताभ ने बताया कि जिंदगी में मेहनत कितनी जरूरी है. बिना संघर्ष और मेहनत के कुछ नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि वो खुद भी कितनी मेहनत करते हैं. 77 वर्षीय अमिताभ ने फोटो पोस्ट कर लिखा- बाबूजी कहते थे, ”जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है.”
जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने सभी फैन्स को धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हाथ जोड़ते हुए फोटो शेयर की है और साथ ही अलग-अलग भाषा में धन्यवाद कहा है. बिग बी ने इसके साथ लिखा, ‘आपकी उदारता और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकता.’ बिग बी के पोस्ट पर सभी फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.