उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना एवम पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार ने कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने जो तंज कसा हैं वो उचित नहीं है,पहले योग्य बनिए तब तंज कसिए।किसी कवि ने सच कहा है कि पर उपदेश कुशल बहु तेरे अर्थात दूसरों को सलाह देना आसान है उस कार्य को पहले अपने कर के दिखाना चाहिए।श्री मांझी ने कहा कि आप किसी सुदूर इलाके के मुसहर भुइयां को राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक बनाइए तब दूसरों पर तंज कसिए। किसी पर बयान देना आसान है आप दोनों को राष्ट्रीय जनता दल परिवार के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व में बना चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने साबित कर दिए कि मुसहर भुइयां समुदाय के साथ गरीबों, अकलियतों,किसानों,पिछड़ा, अतिपिछड़ा,शोषित वंचित समाज के मंत्री विधायक बनाते हुए अभी तक लडाई लड़ रहे हैं और साथ साथ संविधान बचाओ बिहार एवम देश बचाओ कि लड़ाई भी लड़ रहे हैं। श्री मांझी ने चुनौती देते हुए कहा की संतोष कुमार सुमन और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी में किसी सुदूर इलाके के मुसहर भुइयां समुदाय को हम पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर दिखाए।
हम पार्टी के लोग तंज कसना छोड़ दे – उदय मांझी
