अद्म्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान 44 वर्ष की उम्र में अभी तक 44 बार रक्तदान कर चुके हैं।

शुक्रवार को नव्यकृति सोशल फाउंडेशन, माँ वैष्णो देवी सेवा समिति एवम अद्म्या अदिति गुरुकुल के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें दधीचि देहदान देहदान समिति के विमल जैन सर, अद्म्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान सर, मुकेश हिसारिया, अरबिन्द साहू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही निशुल्क में डेंगू जाँच भी कराया गया।

हाल में पटना में हुए जलजमाव की समस्या से सभी वाकिफ होंगे। इस समस्या से जूझने के बाद अब पटना में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है इसलिए निशुल्क में डेंगू जाँच शुरू किया गया है।

हर बार की तरह इस बार रक्तदानिय करने वाले लोगों का भीड़ लग रहा। अद्म्या अदिति गुरुकुल हर बार की भांति इस बार रक्तदान बढ़चढ़ कर किया। अद्म्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान 44 वर्ष की उम्र में अभी तक 44 बार रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही गुरुकुल का विद्यार्थी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है एवम लोगो को रक्तदान करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *