बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना
एक तरफ जहां पूरे देश में नागरिक संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है फतवे जारी किए जा रहे हैं वहीं राजधानी पटना के अंदर एक ऐसे भी मुस्लिम गुरु है जो बच्चों को राष्ट्रवाद और मानवता का पाठ पढ़ा रहे है
वेद और कुरआन के ज्ञाता गुरु डॉक्टर एम रहमान के अदम्या आदिति गुरुकुल में मंगलवार के दिन आप सामूहिक सुंदरकांड का पाठ देखकर अचरज करेंगे क्योंकि एक मुस्लिम कैसे सनातन धर्म का प्रचार करता है
इससे गुरु रहमान को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं वे कहते हैं कि जहां मानसिक शांति मिले वहीं मानवता का धर्म है. बिहार की राजधानी पटना के नया टोला अवस्थित गोपाल मार्केट के प्रथम पल पर चलता है
यह अनूठा गुरुकुल जहां महज एक ₹11 की गुरु दक्षिणा में गरीब बच्चों को क्लरक से लेकर कलक्टर पर तक की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है गुरु रहमान इतिहास के चर्चित शिक्षक इनके संस्थान में 20,000 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं संस्थान के व्यवस्थापक मुन्ना जी बताते हैं कि यहां धर्म की नहीं मानवता की राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाती है