गुरु गोविंद सिंह अवॉर्ड- 2021 से सम्मानित राजेश राज

आज दिनांक सितंबर 2021, 21 वी बिहार अवॉर्ड शिरोमणि-2021 मैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजेश राज को अंग वस्त्र, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर गुरु गोविंद सिंह अवॉर्ड- 2021 से सम्मानित किया। यह सम्मान श्री राज को दिव्यांग जनों को खेल के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार श्रेणी के अंतर्गत दिया गया।

पिछले लगभग 20 वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से संपूर्ण बिहार में दिव्यांग जनों को खेल एवं अन्य कला में अग्रसर के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने के लिए दिव्यांग खिलाड़ी एवं कलाकारों को प्रोत्साहित कर शामिल करते रहे। जिसके कारण बिहार के कई दिव्यांग खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में श्री राज नई दिशा परिवार के संस्थापक व सचिव, दुर्गेश्वरी फाउंडेशन के निदेशक, बिहार विकलांग खेल अकादमी के सदस्य, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश महामंत्री, रोटरी क्लब पटना सिटी के सदस्य आदि संस्थानों से सक्रिय रूप से जुड़ कर सामाजिक हित में कार्य कर रहे हैं कर रहे हैं।

आज के सम्मान समारोह का आयोजन समर्पण, स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार, एवं बिहार डिजिटल स्पोर्ट्स अकैडमी के द्वारा राज महल रिसौर्ट भागवत नगर कुम्हरार पटना में आयोजन किया गया। इस अवसर पर समीर कुमार महासेठ (विधायक मधुबनी सह अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स बिहार), डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार सरकार), श्री संजय कुमार सिन्हा ( खेल निदेशक बिहार सरकार), ई० अजय यादव (समाजसेवी), श्री राजकुमार पासवान (समाजसेवी), श्री संजय कुमार (जिला खेल पदाधिकारी पटना), उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *