जीआरपी रेल से संरक्षण प्राप्त असामाजिक गुंडा तत्व के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रखंड सचिव ने दायर कराया केस, मारपीट और टेम्पू छीनने की है घटना

कल हुए मारपीट और छिनतई एवं टेम्पू छीनने की घटना से प्रताड़ित हुए मधुबनी जिले के आम आदमी पार्टी के प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो ने स्थानीय जयनगर थाना को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं अमित कुमार महतो पिता-राम नाथ महतो, जयनगर जिला-मधुबनी का निवासी हूं।

ज्ञात हो कि दिनांक 19-08-2020 दिन के 11बजे में अपनी टेंपो लेकर पटना गद्दी चौक पर बैठा था। तभी अचानक 1).राकेश यादव, पिता-नथनी परसेला(यादव), ग्राम-खैरमाठ ‘क’, थाना-जयनगर 2).श्याम देव यादव, पिता-सूर्यदेव यादव, घर-पिपराटोल, पड़वा, थाना-जयनगर, 3).सरोज यादव, पिता-रामदेव यादव, ग्राम-बेला, 4).विमलेश कुमार, घर-पिपराटोल, थाना-जयनगर के निवासी है।

वहीं, ये लोग ग्रुप बनाकर आए और राकेश यादव मेरा कॉलर पकड़कर मेरी गाड़ी से मुझे उतार लिया, तथा सभी मिलकर मुझे मारने इतने लगे। तभी मारपीट के दरमियान उन्ही में से एक व्यक्ति मुझे रिवाल्वर लेकर कान पर सटा दिया, और मेरे जैसे मेरी गाड़ी की चाबी मेरे जेब से निकाल लिया। तथा मुझे मारपीट कर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया, तो देखा कि मेरा टेंपो वहां नहीं है। मैंने अपने टेम्पू के डिक्की में ₹15600 रखें थे, जो गाड़ी का किस्त भरने के लिए थे। वह भी गाड़ी के साथ ही ले गए। ज्ञात हो की वे लोग गुंडे तबके के लोग हैं, और हमेशा पटना गद्दी इस्तिथ अवैध टेंपो स्टैंड में गरीब टेम्पू चालक से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं। वह लोग इतने दबंग हैं, कि उनके खिलाफ कोई भी नहीं बोलता। वह मुझे भी कई दिनों से धमकी दे रहे थे, की तू धमकी दे रहे थे, जो मेरे द्वारा नहीं देने पर मेरी गाड़ी छीनकर ले गए। मुझे संदेह है, कि वह लोग उन इस घटना को दौरा सकते हैं।

अतः में स्थानीय प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि मेरे दिए गए आवेदन के आलोक में करवाई कर अवैध टेम्पू स्टैंड को वहाँ से हटाया जाए, जो कि जयनगर रेल जीआरपी थाना से संरक्षण प्राप्त गुंडों आसामाजिक तत्वों का वहाँ से सफाया करे और हमें हमारी आजीविका का एकमात्र साधन टेम्पू ओर किश्त वाले ₹15600 वापस दिलवाए।
उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे मेरी एकमात्र आजीविका के साधन छीना जाने के कारण भुखमरी की नौबत आ गयी है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

विडियो देखें 

Related posts

Leave a Comment