एक ही छत के नीचे 25 हज़ार से ज़्यादा उत्पाद, पटना में ग्रैंड ट्रेड फेयर शुरू

पटना। ज्ञान भवन में शुक्रवार को इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। महापौर सीता साहू ने द्वीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। 8 से 17 अगस्त तक चलने वाले इस दस दिवसीय मेले में देश-विदेश के हजारों उत्पाद एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने को मिलेंगे। मेला रोज सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

करीब एक लाख वर्ग फुट में फैले इस वातानुकूलित मेले में 15 राज्यों और 7 देशों के व्यापारी और शिल्पकार भाग ले रहे हैं। यहां 25 हजार से अधिक अनूठे उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जिनमें हस्तशिल्प, हैंडलूम, फर्नीचर, होम डेकोर, परिधान, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और खानपान शामिल हैं। केंद्रीय एमएसएमई विभाग के सहयोग से कई सूक्ष्म और लघु इकाइयां भी अपने उत्पाद लेकर पहुंची हैं।

भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स और सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले का यह दूसरा संस्करण है। भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स इस वर्ष अपनी 125वीं वर्षगांठ मना रहा है और देश के सबसे पुराने वाणिज्यिक संगठनों में गिना जाता है। सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज पूर्वी भारत की अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक संस्था है, जिसने कई शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले सफलतापूर्वक किए हैं।

उद्घाटन समारोह में महापौर सीता साहू ने कहा कि यह मेला पटना को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मानचित्र पर नई पहचान देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज के राजीव घोष ने कहा कि हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण और विविध उत्पाद उपलब्ध कराना है। भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के विधायक भट्टाचार्य ने कहा कि यह आयोजन भारत और विदेश के कारोबारियों के बीच व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देगा।

पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। आयोजकों को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी रिकॉर्ड फुटफॉल दर्ज होगा और खरीदारों को त्योहारी सीजन से पहले बेहतरीन सौदे मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *