पटना, 25 जुलाई 2023
श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के चौबीसवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय 24 वाँ स्थापना दिवस समारोह ‘2023 का आयोजन होने जा रहा है।
आयोजन के प्रथम दिन दिनांक 26 जुलाई 2023 को श्री साईं रथ यात्रा निकाला जायेगाI हाथी, घोड़े, ऊँट एवं गाजे-बाजे के साथ श्री साईं बाबा का रथ श्री साईं शिव कृपा मन्दिर, कंकड़बाग परिसर से अपराह्ण 4 बजे प्रारंभ होकर कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड ओवरब्रिज, एक्जीबिशन रोड, गाँधी मैदान से डाक बंगला चौराहा, महावीर मन्दिर पटना जंक्शन होते हुए वापस साईं मन्दिर पहुँचेगी।
समारोह के दुसरे दिन 27 जुलाई को श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया जायेगा। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालू महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। यह कार्यक्रम दिन के 12.30 बजे आरम्भ होकर संध्या 7.30 बजे तक चलेगा।
कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक 28 जुलाई 2023 को संध्या 7.00 बजे से साईं मन्दिर के समीप भव्य भजन संध्या सह “श्री साईं अखण्ड धूनी” त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित है।
श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू ने उक्त बातों की जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से देते हुए बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी कार्यक्रम को सभी न्यासियों, साईं सेवादारो के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सहयोग से संपन्न कराया जायेगा। इस बार अभी तक के सबसे बड़े भण्डारे की तैयारी है। इसके साथ हीं उन्होंने स्मारिका विमोचन मे कई विशिष्ठ अतिथियों के शामिल होने की जानकारी दी।
संवादाता सम्मेलन मे न्यासी डॉक्टर चंचला कुमारी, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, संजय रजक, मनोज कुमार के साथ ही सी सेवादारों नवनीत विजय, चंद्रप्रकाश, सुमीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार चौरसिया, मिडिया प्रभारी अतुल आनंद सन्नू, साई अखंड धूनी पत्रिका के सम्पादक मधुप मणि “पिक्कू”, राजीव रंजन वर्मा, सौरभ जयपुरियार, मनमोहन कुमार पंकज, शैलेश कुमार बंटी, राजेंद्र सिंह, प्रधान पुजारी विवेकानंद पांडेय आदि मौजूद थे।