हनुमान महोत्सव की भव्य तैयारियां, कई गणमान्य हस्तियां होंगी शामिल

27 मार्च 2025, पटना। हिंदू सेवा समिति, बिहार के तत्वावधान में चतुर्थ हनुमान महोत्सव का आयोजन 12 अप्रैल को पटना के कंकड़बाग स्थित टैम्पो स्टैंड चौराहा पर धूमधाम से किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में भजन संध्या, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, झांकी नृत्य समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

गणमान्य हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

समिति के संरक्षक एवं विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक संजय मयूख और समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने महोत्सव के लिए निमंत्रण पत्र वितरण अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

भव्य आयोजन की जोरदार तैयारियां

समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान महोत्सव को भव्य रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर देशभर के प्रसिद्ध भजन कलाकारों की टोली अपनी प्रस्तुति से आयोजन की शोभा बढ़ाएगी। इसके साथ ही, शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।

हनुमान महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना पर तेजी से अमल किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक स्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *