पटना: बिहार की राजधानी पटना शहर के बोरिंग रोड़ पर बैगलाइन के पहले स्टोर का भव्य शुभारम्भ बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सम्राट चौधरी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में बैगलाइन स्टोर चेन की शुरुआत शहर के लोगों के लिए अत्यंत खुशी की बात है। आज हमारा पटना विकास की दौर में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी का परिणाम है की इस शहर को इस तरह के नई – नई व्यवसायिक सौगात लगातार मिल रही है.
शुभारम्भ के अवसर पर ब्रांड कॉन्सेप्ट लिमिटेड के डाइरेक्टर व सीईओ अभिनव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पटना में अपनी चेन के पहले स्टोर की शुरुआत करते हुए हम बेहद खुश और रोमांचित है कि यहाँ पर पटनावासी ट्रेवल गियरए हैंड बैग्स और फैशन एक्सेसरीज की कम्पलीट रेंज एक ही जगह पर खरीद सकेंगे। अपने बेस्ट मर्चेंडाइसए बेहतर सर्विसेस और बढ़िया स्टोर एटमॉस्फियर के साथ हमारा यही प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों को एक नया और शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकें स हमें पूर्ण आशा है कि पटना वासी हमें सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करेंगे और पटना में बैगलाइन का यह स्टोर बैग लवर्स के लिए फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित होगा। वर्तमान में देशभर के 18 शहरों में बैगलाइन के 31 स्टोर मौजूद है.
बैगलाइन भारत की पहली ऐसी बैग स्पेशलिटी स्टोर चेन है जहाँ से आप एक ही छत के नीचे लगैजए बैकपैक्सए हैंडबैग्सए शोल्डर बैग्सए क्लचेसए वॉलेट और अन्य एक्सेसरीज की विशाल रेंज में से अपनी पसंद और बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं। बैगलाइन स्टोर में लेटेस्ट फैशनेबल मर्चेंडाइस बेस्ट डिस्काउंट रेट्स पर कराए जा रहे हैं जिससे कि बैग्स के चाहनेवालों को एक बार यहाँ आने के बाद कहीं भी और जाने की आवश्यकता ना पड़े स पटना में बैगलाइन का यह स्टोर कस्टमर्स की बैग्स से जुड़ी हर जरुरत और इच्छाओं को उचित मूल्य पर पूरा करता है। इस स्टोर के कलेक्शन में युवाओं के लिए शुगररशए एन्ड तथा ग्लोबल देसी वुमन हैंड बैग्स की ट्रेंडी और खूबसूरत रेंज के साथ ही हर आयु वर्ग की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे टॉमी हिलफिगर ट्रेवल गियरए बेल्टए वॉलेटए एन्ड वुमन हैंड बैग्स आदि का एक शानदार कलेक्शन भी यहाँ उपलब्ध है। वर्तमान इंटरनेशनल ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए ट्रेवलिंग लवर्स के लिए बैकपैक्स का एक अनूठा कलेक्शन यहाँ अविश्वसनीय कीमतों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।