भ्रष्टाचार पर चोट करने वाली भोजपुरी फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ का हुआ पटना में भव्य मुहूर्त, शूटिंग 10 मार्च से

भ्रष्टाचार एक ज्वलंत विषय है। इसी विषय पर मशहूर निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी भोजपुरी फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ लेकर आ रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त आज राजधानी पटना में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर राजद नेता  मृत्युंजय तिवारी, निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी, अभिनेता कृष्णा ठाकुर, अभिनेत्री सपना सिंह रोहित के साथ छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव, गायक अभिनेता अजित आनंद और गीतकार पवन पांडेय मौजूद,नितेश सिंह निर्मल, सारेगामा टोन-निरंजन जी उपस्थित रहे।

फिल्म के मुहूर्त के दौरान राजद नेता  मृत्युंजय तिवारी ने सबों को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी हमारी अपनी भाषा है और इसकी समृद्धि आज दुनिया भर में है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ एक बेहद अहम मुद्दे को उठाने वाली है. हम समझते हैं कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है। इसका हर मंच से विरोध होना चाहिए और हम धन्यवाद देते हैं फिल्म के मेकर्स का, कि वो अपनी इस भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं।

इससे पहले फिल्म के निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ का निर्माण शिवकल्प एंटरटेनमेंट की प्रस्तुती में हो रहा है। फिल्म की शूटिंग हम उत्तराखंड में करने वाले हैं। शूटिंग 10 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी मनीष केदार व्यास और एक्शन मुकेश राठौर का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफी मोनू श्रीवास्तव करेंगे। फिल्म में  कृष्णा ठाकुर, सपना सिंह, अयाज ख़ान, रजनीश पाठक,फिरोज खान(अर्जुन), गौतम – समर(मगहिया जवान), नीरज अहीर, राज शर्मा, रमेश कश्यप, राकेश बाबू, राजकुमार राय रायकवार मुख्य भूमिका में होंगे। हमारी फिल्म पूरी तरह से अलग और नई होगी।

वहीं फिल्म के अभिनेता कृष्णा ठाकुर और अभिनेत्री सपना सिंह रोहित ने फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया और कहा कि फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ के लिए पूरी कास्ट रेडी है। यह फिल्म हमारे दिल के करीब है। इसलिए हम चाहेंगे कि सब लोग इसे देखें और अपनी राय दे। हम लोग मिलकर इस फिल्म के जरिये सार्थक सिनेमा को दर्शकों के सामने ला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *