बेनीपुर :- युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आज बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेंगराही गांव स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में दो-द्विवसीय ग्रामीण काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव व स्कुल के व्यवस्थापक नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन से पहले बच्चों के द्वारा किया गया एक दर्जन पौधारोपण
उद्घाटन करते हुए श्री यादव ने कहा कि युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है, बोर्ड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का कार्यक्रम करवाने का मकसद ग्रामीण प्रतिभा को एक मंच देना है।
वहीं प्राचार्य ने कहा कि बोर्ड के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम हमेशा से सराहनीय होता है, इससे बच्चे भविष्य में अच्छे काव्य पाठ कर सकते हैं। अच्छे कविता व कहानी लिख सकते हैं। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता दो द्विवसीय है,जो कल तक चलेगी। उसके बाद फाइनल विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता में कुल 120 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
मौके पर शिक्षक राजू कुमार मंडल , मंजीत कुमार , पिंटु कुमार, रंजीत कुमार, दिवाकर कुमार, शबनम कुमारी, बबीता कुमारी ,स्वाती कुमारी आदि मौजूद थे।
विज्ञापन