ग्रामीणों में विश्वास बहाली को लेकर पुलिस ने की बैठक

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार द्वारा पड़भड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पड़भड़ा पहुंचे एसडीपीओ ने गांव के लोगों से बातें की तथा उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

एसडीपीओ के साथ संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भी मौजूद थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की और कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कहा कि गांव के लोग न किसी से डरें और ना ही किसी के दबाव में आएं. एसडीपीओ ने गांव के कई लोगों से बातें की तथा पीड़ित परिवारों से भी उन्होंने बात कर समुचित मदद का आश्वासन दिया है. एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ बैठक की और गांव में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया और असामाजिक तत्वों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन की शिकायत की थी जिसे पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद तत्काल बंद करा दिया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कहा कि पीड़ितों के साथ हर हाल में न्याय किया जाएगा और आम लोगों को किसी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *