जनता की सरकार, जनता के दम पर : महादेव राउत मंडल

पटना, 12 अक्टूबर 2025 : लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश संयोजक महादेव राउत ‘मंडल जी’ ने कहा कि बिहार में अब वही राजनीति चलेगी जो जनता की आवाज़ से जन्म लेगी, न कि पूंजीपतियों के धनबल से। उन्होंने कहा “कर्पूरी ठाकुर की सादगी, शरद यादव की समाजवादी दृष्टि, कांशीराम की जागृति और बाबा साहब अंबेडकर के संवैधानिक मूल्य हमारे आंदोलन की चार मजबूत नींव हैं। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो जनता के प्रति मजबूर हो, न कि धनबल के दम पर मजबूत।”

महादेव जी ने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल धनबल और वोट-खरीदी की राजनीति के खिलाफ जनजागरण चला रही है। “जो प्रत्याशी करोड़ों रुपये खर्च कर वोट खरीदेगा, वह जनता को नहीं बल्कि लोकतंत्र को बेचता है। अब बिहार में ईमानदारी और जनसेवा की राजनीति को जगह देनी होगी।”

उन्होंने बताया कि एलजेडी ने 243 विधानसभा सीटों पर जनसुझाव, प्रत्याशी आवेदन और चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में है जो समाजसेवी, स्वच्छ छवि वाले और जनता के मुद्दों से जुड़े हों। शिकायत या सुझाव के लिए संपर्क नंबर 9204308062 जारी किया गया है।

महादेव राउत ने कहा “नीतीश, भाजपा, राजद और जनसुरज की तिकड़ी से जनता ऊब चुकी है। नया रास्ता तीसरे मोर्चे से होकर जाता है।” एआईएमआईएम, बहुजन समाज पार्टी, आज़ाद समाज पार्टी और लोक शक्ति पार्टी के साथ विचार-विमर्श हो चुका है। तीसरे मोर्चे की दिशा में प्रयास जारी है, लेकिन जरूरत पड़ी तो एलजेडी स्वतंत्र रूप से जनता के विकल्प के रूप में मैदान में उतरेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *