नागरिकों को सुगम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता- आयुक्त

पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान पटना कुमार रवि ने कहा है कि नागरिकों को सुगम, विश्वसनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं सृदृढ़ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान  राज्य में स्वास्थ्य और चिकित्सा कल्याण विभाग के तहत विशेष कार्डियक केयर के लिए राज्य का पहला अस्पताल है। यह सुपरस्पेशलिटि कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल एकमात्र विशिष्ट सरकारी अस्पताल है। इसके सुचारू कामकाज एवं सुविधाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि विकसित बिहार एवं आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय में सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे प्रभावी, कुशल एवं जवाबदेह प्रणाली से ही हासिल किया जा सकता है। आयुक्त श्री रवि ने इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान द्वारा मरीजों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत एजेंडा पर सदस्यों ने एक एक कर चर्चा की। अस्पताल के प्रबंधन एवं संचालन पर विस्तृत विमर्श किया गया। मरीजों के हित में दवाओं एवं यंत्रों की उपलब्धताए ओपीडी तथा आईपीडी का संचालन नए भवन में सामग्रियों का अधिष्ठापन, चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, पदसृजन एवं आउटसोर्सिंग, संस्थान में जलापूर्ति, नियमित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शौचालय, स्वच्छता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संस्थान के निदेशक सह सदस्य सचिव रोगी कल्याण समिति डॉ सुनील कुमार द्वारा उपस्थापित प्रस्तावों पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान आने वाले समय में हृदय रोगियों के लिए राज्य का सबसे बड़ा सरकारी संस्थान होगा। उन्होंने संस्थान में कार्डियोलोजी शिक्षण, प्रशिक्षण एवं इलाज में सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्वीकृत पदो के विरूद्ध पदस्थापन हेतु विभाग के निदेशानुसार विहित प्रक्रिया का अनुपालन करने का निदेश दिया। उन्होंने बीएमएसआइसीएल को प्रदत्त दायित्वों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने संस्थान की साफ. सफ ाई एवं बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा ताकि मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सकीय वातावरण प्राप्त हो।

आयुक्त श्री रवि ने प्रबंधन तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि दक्ष चिकित्सकों, सक्षम पेशेवरों एवं समर्पित कर्मचारियों के द्वारा मरीजों के प्रति मित्रवत वातावरण का निर्माण किया जा सकता है एवं समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने संस्थान को इस दिशा में तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस बैठक में आयुक्त के साथ निदेशक  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *