सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कल राष्‍ट्रीय डाटाबेस-ई-श्रम पोर्टल शुरू करेगी

सरकार कल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए राष्‍ट्रीय डाटाबेस-ई-श्रम पोर्टल शुरू करेगी। श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने ई-श्रम पोर्टल का लोगो जारी करते हुए कहा कि असंगठित श्रमिकों की पहचान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्‍होंने बताया कि यह पोर्टल राष्‍ट्र निर्माता, श्रम योगियों का डाटाबेस उपलब्‍ध करायेगा। इससे श्रमिकों को काल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ अपने स्‍थान पर मिल सकेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम छोर पर बैठे श्रमिक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। ई-श्रम पोर्टल इस दिशा में प्रमुख कदम है।

सभी मजदूर संघों के नेताओं ने ई-श्रम पोर्टल की सफलता और इसे लागू करने का समर्थन व् किया है। श्रम मंत्री ने इस संबंध में मजदूर संघों के महत्‍वूपर्ण और रचनात्‍मक सुझावों के लिए उनका धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के तीव्र पंजीकरण, और कार्यस्‍थलों पर इसे लागू करने की दिशा में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment