पटना। राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक डा आलोक कुमार मेहता ने तीन सदस्यीय जांच दलों के साथ जहानाबाद में हुयी मुखिया नीरज कुमार के मामलों की जांच करने गयी थी। जांच दल में डा आलोक कुमार मेहत, एमएलसी प्रो रामबली सिंह चन्द्रवंशी तथा जहानाबाद विधायक सुदय यादव भी थे। आरोपित अभियुक्त को अभी तक गिरफ्तारी नही होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वह पंचायत में सांमति तत्वों का अधिपत्य था और पिछले बार भी मुखिया में पराजित हुआ था और इस बार भी मुखिया के चुनाव में पराजित होना प?ा था। इसी बात से तिलमिलाकर प्रतिद्वंदी मुख्यिा प्रत्याषी श्री अमिताभ षर्मा उर्फ मिथलेष ने मुखिया नीरज को गोली मारकर हत्या करने का कायरता पूर्ण कारवाई किया है। इस धटना के पूर्व भी कई गरीब लोगो को सांमतों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का कुकृत्य हुआ है। अत: जाँच दल ने उक्त आरोपित मुख्यिा प्रत्याषी सहित सभी हत्यारासें को अविलम्ब गिरफ्तार करने तथा मृत मुखिया के आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा मुहैया कराने की मांग करती है। इस धटना के अलावे पटना जिला के नौबतपुर थाना में लोदीपुर जमजपुरा पंचायत के विजेता वार्ड सदस्य संजय वर्मा की भी हत्या उसी गॉव में 11 दिसम्बर को कर दी गई। इस काण्ड में भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
Related posts
-
प्रतापगढ़ रामपाल परिसर चिलबिला में हुआ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़।चिलबिला स्थित रामपाल परिसर द्वितीय खण्ड में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव जी महराज... -
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने...