पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि वह जातीय जनगणना कब शुरू करेगी। केंद्र सरकार ने जब इससे इनकार कर दिया तो राज्य सरकार ने खुद के खर्चे पर यह काम करने की जिम्मेवारी ली है। जिम्मेवारी जल्द पूरी की जानी चाहिए। राबड़ी देवी प्रो रामबलि सिंह का कार्यस्थगन नामंजूर होने के बाद सदन में बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि आज सदन का अंतिम दिन है। सरकार घोषणा करे कि वह जातीय जनगणना कराने जा रही है। रामबलि सिंह ने इस मामले पर कार्यस्थगन लाया तो कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए इसे अस्वीकृत कर दिया।
जातीय जनगणना शुरु करने की घोषणा करे सरकार-राबड़ी
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2020/08/rabri-devi-fb-240x172.jpg)