सरकार की स्थिरता पर सत्तारूढ़ दल सशंकित- शिवानंद

पटना। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि अपनी सरकार की स्थिरता पर सत्तारूढ़ दल इतना सशंकित क्यों रहता है ! तेजस्वी के एक बयान पर जिस तरह की प्रतिक्रिया सरकार के लोगों की ओर से आई है उस पर हँसी आती है। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी सरकार की स्थिरता को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो बेचैनी का इतना प्रदर्शन क्यों ! कोई कह रहा है कि सरकार हिलने वाली नहीं है तो कोई कहता है डोलने वाली नहीं है। ऐसे बयान सिर्फ़ प्रवक्ताओं की ओर से ही नहीं आ रहा है बल्कि वरिष्ठ कहलाने वाले नेता लोग भी इस मामले में अपने प्रवक्ताओं से प्रतियोगिता करते नज़र आ रहे हैं।

सरकार का जो काम है क्या उस तरफ़ सरकारी लोगों का ध्यान है । पंद्रह वर्षों से आप सरकार चला रहे हैं। शहर के निचले इलाक़ों की बात छोड़ दीजिए, मुख्यमंत्री के मुहल्ला में पानी में पानी लगा हुआ है। उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के घर में घुटने भर पानी है जबकि 2019 के मुक़ाबले 70 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इतने दिनों से आपलोग सरकार चला रहे हैं और आज तक पानी निकालने के लिए ड्रेनेज तक आप नहीं बना पाए । अगर कोई संवेदनशील सरकार होती तो फ़ज़ीहत कराने के अपराध के लिए जनता से माफ़ी माँगती न कि तेजस्वी से मुँह लड़ाती।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *