सुशासन की सरकार में अपराधी बेलगाम- एजाज

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है अपराधी बेलगाम हो गए है। अपराधियो में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है। एजाज ने कहा कि राज्य में पुलिस का राज चल रहा है लेकिन वह भी राजनीतिक दलों के आंदोलन आमजनों के पिटाई करने, महिलाओं तथा गरीबों पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि का संज्ञान सर्वोच्च न्यायालय ने भी लिया और कहा कि पुलिस राज के नाम पर आम लोगों पर आतंक का राज चल रहा है। एजाज ने आगे कहा कि भाजपा जदयू के आपसी खींचातानी तथा एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति के कारण पुलिस प्रशासन का मनोबल पूरी तरह से गिर गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रशासन पर पकड़ भी कमजोर पड़ गया है। विधायक से लेकर मंत्री तक की बात पदाधिकारी नहीं सुन रहें हैं जिसका परिणाम राज्य में अराजकता की स्थिति कायम हो गई है। बिहार में अब नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। अपने कुछ खास नेताओं और पदाधिकारियों के कॉकस मे रहकर सिर्फ ऑर्डर पर आर्डर पास करने में लगे हुए हैं। बिहार में न तो लॉ रह गया है और ना ही मुख्यमंत्री का ऑर्डर। जिस कारण सरेआम अपराधियों के द्वारा हत्या, लूट ,डकैती की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है और राज्य सरकार मूकदर्शक बनकर बनी बैठी हुई हैं। राजद कानून व्यवस्था के सवाल पर चुप नहीं बैठेगा और इसके खिलाफ आम जनों को गोलबंद करके एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगा।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *