आज पटना के सेनेको गोल्ड एंड डायमंड और अर्पण फाउंडेशन के द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम का विधिवत बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा , अर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव, अंशुल होम्स फाइनेंस हेड भावना सिंह और शाखा प्रबंधक शैलेन्द कुमार , विनोद कुमार के द्वारा संयुक्त शुरूआत दीपप्रज्जवन कर किया गया
कार्यक्रम में अनेक तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, वही कार्यक्रम में अर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद घरेलु और कामकाजी महिलाओं को एक मनोरंजक महौल देना है,
और सेनेको गोल्ड के साथ हम लोग मिलकर ये कार्यक्रम कर रहे हैं, इस कार्यक्रम में एक लाख गिफ्त वॉउचर सेनको के तरफ से एक व्यक्ति को इस कार्यक्रम दिया गया , वही दुसरी ओर कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजु , विनिता , रानी चतुर्वेदी, वंदना, रंजना झा, नेहा सिंह, मधु मंजरी , शिखा , प्रिती,सहित कई महिलाओं की अहम भूमिका रही, वही अतिथि का स्वागत अर्पण फाउंडेशन के सचिव चंदन राज ने किया .