जादू मात्र कला नहीं,स्वच्छ मनोरंजन और संस्कार के भी बढ़ावा देता है ।
मीठापुर बाईपास बस स्टैंड स्थित शहर के सुप्रसिद्ध माँ कमला उत्सव हॉल में एक माह तक चलने वाले जादूगर जूनियर गोगिया सरकार के जादू शो का आज सान्सद राम कृपाल यादव ने फिता काटकर और दिप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि जादू मात्र कला ही नहीं स्वच्छ मनोरंजन और अच्छे संस्कारो के भी बढ़ावा देता है।
हमारी सरकार भारतीये कलाओं को बढ़ावा देने और जागरुकता लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मौके पर उपस्थित अन्य मुख्य अतिथि विधायक नितिन नविन, विधायक संजीव चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी अपने विचार रखे और जादूगर को शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व जादूगर जुनियर गोगिया सरकार ने उद्घाटन शो में आये सारे अतिथियो का सरकार के पंजीकृत जादूगर जुनियर गोगिया सरकार फाउंडेशन की अोर से भव्य स्वागत किया। अतिथिओ को पुष्पगुच्छ,प्रतिक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किये गए । इस दौरान स्पेशल शो का भी आयोजन हुआ, जिसमे अतिथिओ ने नौ हजार सेकंड तक चलने वाले थ्रिलर, सस्पेन्स, रोमांचक और शिक्षा से भरपूर डिजिटल, सुपर साउंड और मैजिक लाइट के साथ रंगीन इन्द्रजाल देखने को भरपूर आनंद उठाया । मौके पर शो के प्रबन्धक अमित अवस्थी, पत्रकार एवम् साहित्यकार चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ , समाजसेवी मनोज कुमार उर्फ़ गुड्डू गरीब, सुनिल कुमार, शशि भूषण एवम् अन्य उपस्थित थे।