पटना हाई स्कूल मैदान पर आज जीएम इलेवन और कुमार क्लब के बीच टी-20 मैच खेला गया। मैच में जीएम इलेवन के कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील की आतिशी बल्लेबाजी दर्शकों को देखने को मिली।
कप्तान सुनील ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मेहज 38 गेंदों में 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड नाबाद 103 रन बना डाला और जी एम इलेवन का कुल स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन बनाया, जवाब में कुमार क्लब की पूरी टीम 165 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई।
कप्तान सुनील को इस शतक के लिए बिहार के पूर्व कप्तान अरविंद झा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंत में जब कप्तान सुनील से पूछा गया कि टीम का नाम जी एम इलेवन क्यों रखा गया तो सुनील ने जवाब में कहा जी एम इलेवन हजारीबाग ( झारखंड) की टीम हुआ करती थी।
क्रिकेट के सारी तकनीक जी एम इलेवन टीम के सीनियर्स से सीखा , कप्तान सुनील ने इस जीत को जी एम इलेवन के पूर्व खिलाड़ियों को समर्पित किया। सुनील ने कहा प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मौका देने के लिए बहुत जल्द टीम बनाएंगे। कुमार क्लब के कोच और मैनेजर सुधीर ने भी बधाई दी।