पटना। पूर्व मध्य रेल के जीएम ने पाटलिपुत्र रेल परिसर पटना में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मंडल रेल प्रबंधकों एवं अन्य शाखा अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपरण किया गया। इसके साथ ही छोटे बड़े स्टेशनों/रेलवे चिकित्सालयों, रेलवे कॉलोनियों में भी वृक्षारोपण किया गया । पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए मंडलों में प्रभातफेरी भी निकाली गयी। पर्यावरण संरक्षण में रेलवे का योगदान अति महत्वपूर्ण है।
भारतीय रेल दुनिया में सबसे बड़ा हरित रेलवे बनने के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है । इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा व्यापक पैमाने पर रेल विद्युतीकरण, ट्रेनों का मेमू रेक में परिवर्तन, एचओजी, बॉयो टॉयलेट, उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, ठोस अपषिष्ट प्रबंधन एवं वृक्षारोपण की दिशा में काफ ी कार्यों का निष्पादन किया गया है।