जीएम ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

पटना। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने दानापुर मंडल अस्पताल का निरीक्षण किया और इस दौरान कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हाजीपुर की अध्यक्षा भारती शर्मा एवं महिला कल्याण संगठन दानापुर की अध्यक्षा मीनाक्षी कुमार सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी समारोह में उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जे के पी सिंह, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जी एन पाण्डा , ईसीआरकेयू के महासचिव एस एन पी श्रीवास्तव एवं मंडल के अधिकारीगण तथा रेलकर्मी ने भाग लिया ।

समारोह के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रेल यूनियन के सुझाव पर दानापुर मंडल के 52 अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने ने कहा कि विगत दिनों कोविड 19 के चुनौतियों के दौरान रेलवे ने काफी अच्छा कार्य किया और रेल सेवा को बरकरार रखा।

मेडिकल विभाग ने रेलवे के अन्य विभागों के सहयोग से रेल अस्पताल में रेलकर्मियों का अच्छा ईलाज किया। अभी भी कोरोना का चैलेन्ज हमारे सामने है, कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन भी सामने आ गया है। अत: हमे अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से सतर्कता के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा।

इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने दानापुर मंडल में नई हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम के कार्यान्यवयन की समीक्षा की और ऑक्सीजन प्लान्ट सहित पुरे मंडल रेल अस्पताल के विभिन्न वार्डों का गहन निरीक्षण भी किया। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निरीक्षण के लिए अधिकाधिक लाईन पर जाने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *