आगामी 21 से 23 जनवरी पूरे भारत से 20 दिग्गज जुटेंगे पुर्णिया ग्लोबल सीमांचल सम्मिट मे
इसी दौरान ग्लोबल सीमांचल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 का भी होगा ऐलान.
पुर्णिया। आयोजन का मकसद सीमांचल कोशी की ब्रांडिंग, डेवेलपमेंट पर चर्चा और युवाओ को एक बड़े मँच के माध्यम से ऊर्जा प्रदान करना है ताकि वो देश दुनियां मे अपना परचम लहरा सके.
इसी संदर्भ मे आज रजनी चौक स्थित माँ भवानी विवाह भवन मे लिट्टी फिस्टा के आयोजन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी बिहार का नाम रौशन करने वाले फैशन डिज़ाइनर नीतीश चंद्रा ने साझा की …
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उनके साथ मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 की विनर शिवानी सिंह, नारी नीति फाउंडेशन की संयोजक शारदा नीतीश चंद्रा, मिसेज ग्लोबल बिहार 2013 निवेदिता मेहता, पार्षद सरिता राय, अधिवक्ता सुष्मिता राय, समाज सेविका पंकजा कुमारी और डॉक्टर रूबी मौजूद थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुर्णिया के विद्या बिहार इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार मे आगामी दिनांक 21-22-23 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम ” ग्लोबल सीमांचल डेवेलपमेंट सम्मिट 2020″ और ” ग्लोबल सीमांचल एक्सीलेंस अवार्ड” पर विस्तृत चर्चा की गई .
कार्यक्रम की रूप रेखा :
- हर दिन 6-8 गेस्ट स्पीकर का आगमन
- एक स्पीकर के लिए 40 मिनट का शेड्यूल
- हर स्पीकर का 20 मिनट का बीओग्राफीक इंटरव्यू
- हर स्पीकर को 10 मिनट सीमांचल, यहाँ संभावनाएं, युवाओ को संदेश के रूप मे अपनी बात रखनी है और आखिरी 10 मिनट सामने बैठे छात्र स्पीकर से सवाल कर पाएंगे.