ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने इनकम टैक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा का किया अभिनंदन

पटना: विश्व भर में फैले कायस्थों एवं संगठनों की एकजुटता के लिए स्थापित ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के द्वारा इन्कम टैक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार-झारखंड) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष वर्मा का अभिनंदन किया गया. राजधानी पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता और जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने की। कार्यक्रम के दौरान इन्कम टैक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार-झारखंड) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष वर्मा का अभिनंदन किया गया और उन्हें फूल-बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता ने मनीष वर्मा को बधाई और शुभकामना देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष वर्मा के नेतृत्व में इन्कम टैक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार-झारखंड) मजबूत बनेगा. कार्यक्रम के दौरान रागिनी रंजन, दीपक कुमार अभिषेक, अतुल आनंद सन्नू ,अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, डॉ० प्रियदर्शी हर्षवर्धन, आशुतोष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राज सिन्हा, विद्याभूषण डब्लू, रिद्धिमा श्रीवास्तव, भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना ,राजेश सिन्हा संजू, कुमार गौरव, , डॉ नम्रता आनंद ,मनीष श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रीना सिन्हा, देव कुमार लाल, बलिराम जी, रविशंकर सिन्हा, रवि सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *