जीकेसी के वित्तीय सलाहकार बतायेंगे शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स

नयी दिल्ली, 23 मई ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सौजन्य से शेयर बाजार में निवेश से संबंधित वेबीनार का आयोजन 23 मई को किया जा रहा है जिसमें जीकेसी के वित्तीय सलाहकार निवेशकों को शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स बतायेंगे।

शेयर बाजार में हमेशा ही उतार चढ़ाव होता है। नए लोग अक्सर उच्च जोखिम के साथ उच्च रिटर्न की उम्मीद लगाये अपने शेयर ट्रेडिंग खाते का और अधिक नुकसान कर लेते हैं। निवेश की दुनिया में नए लोगों के लिये आपका वित्तीय सलाहकार आपको सीखने का मार्ग बनाने में मदद कर सकता है, साथ ही साथ आपको बाजार के उतार–चढ़ाव में से प्रेरित रख सकता है। जीकेसी का प्रशिक्षण प्रकोष्ठ : सिद्ध कायस्थ समर्थ कायस्थ : 23 मई को शाम 4 बजे वेबीनार के माध्यम से निवेशकों को शेयर मार्केट में टिप्स बताने जा रहा है। वित्तीय सलाहकारों में श्रीमती निशिका रंजन, श्री आलोक अविरल, श्री रमन बल्लभ और श्री पुष्कर चित्रवंशी शामिल हैं।

जीकेसी की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएएफओ)निशिका रंजन ने बताया कि कोविड -19 की वजह से आम जनजीवन और वित्तीय परिस्थियाँ प्रतिकूल हो गई हैं।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फेंस की तरफ से एक कोशिश जिससे जीकेसी महापरिवार के सदस्यों को अन्य आय के साधनों से अवगत कराया जा सके।इस वेबिनार में स्टॉक मार्केट क्या है एवं इसमें कैसे इन्वेस्ट करें, पीएफ़ एकाउंट क्या होता है, इसको कैसे उपयोग करें एवं इससे जुड़े फायदे,एसऑयपी और म्यूच्यूअल फण्ड में अंतर के बारे में बताया जाएगा।इस वेबिनार में वित्तीय पहलू से जुड़े टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी दी जाएगी जो निश्चय ही पहली बार निवेश करने वालों के लिए बहुत उपयोगी होगी।

आलोक अविरल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति या परिवार के लिए सही निवेश कर के अपने धन में वृद्धि करना, एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। ख़ासतौर से तब, जब कि आपको हमेशा मुद्रास्फीति प्रतिशत से आगे रहना हो, अन्यथा आपके धन में वस्तुतः ह्रास ही होगा, वृद्धि नहीं। इस चुनौती से निपटने का सबसे सही और सटीक तरीक़ा है इक्विटी में निवेश करना। पर इसमें जोखिम बहुत है। इसके लिए स्टॉक मार्केट की सही जानकारी होना अति आवश्यक है। कुछ टेक्निकल बातों को जानने की आवश्यकता तो है ही किंतु मोटे तौर पर डर या लालच से परे रहना ही स्टॉक मार्केट में निवेश की पहली ज़रूरत है।

रमन बल्लभ ने बताया कि वित्तीय सुरक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है एवं सही दिशा में किया गया निवेश आपके वित्तीय भविष्य को सुदृढ़ और सुरक्षित कर सकता है।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की तरफ़ से इस सेमिनार में वित्तीय योजना के बारे में परिचर्चा होगी जो कि आपके वित्तीय लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक होगी।गोल कैलकुलेटर,चाइल्ड एजुकेशन कैलक्यूलेटर, इसऑयपी कैलकुलेटर एवं ईएलएसएस कैलक्यूलेटर जैसे प्लानिंग टूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसके द्वारा आप अपनी वित्तीय योजना बना सकते है।हमारा उद्देश्य आपको इन सभी जानकारियों से अवगत करना है ताकि आप एक सुव्यवस्थित प्लानिंग कर सकें और निवेशित मूल्य का ज्यादा से ज्यादा लंबे समय तक लाभ उठा सकें।

पुष्कर चित्रवंशी ने बताया कि स्टाक मार्केट क्या है इसका आधार क्या है ये कैसे कार्य करता है कौन इसे नियंत्रित करता है।

इसमें खरीद फरोख्त कैसे की जाती है। निफ्टी और सेंसेक्स इत्यादि शब्दावलीओ का अर्थ।क्या इसमें रोजगार के अवसर भी है, है तो कैसे उसके लिए क्या करें, बताया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *