जीकेसी करेगी सावन महोत्सव का आयोजन

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, पटना जिला के द्वारा आज पटना के मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स स्थित,वसंत बिहार रेस्टुरेंट में एक बैठक का आयोजन सुशील श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पटना जिला के अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया की पटना जिला द्वारा आगामी 7 अगस्त 2022 को राजीव रंजन प्रसाद, ग्लोबल अध्यक्ष, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के आवास B 3 नागेश्वर कॉलोनी, पटना में महिलाओं को एकजुट करने एवम देवाधिदेव महादेव के विशेष माह सावन को त्योहार के रूप में मनाने के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

पटना जिला अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम में GKC से जुड़ी सभी महिलाओं को आमंत्रित कर कायस्थ परिवार के सामूहिक एकता को मजबूत एवम ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस में बिहार की महिलाओ की जबरदस्त भागीदारी की मिसाल पेश की जाएगी।

बैठक में उपस्थित नंदा कुमारी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिहार पियूष श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पटना जिला, युवा प्रकोष्ठ, रश्मि सिन्हा, अध्यक्ष, पटना जिला महिला प्रकोष्ठ, वंदना सिन्हा, उपाध्यक्ष, जी के सी बिहार, रचना सिन्हा, आराधना कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम जीकेसी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

धनंजय प्रसाद, महासचिव, पटना जिला ने कहा इस कार्यक्रम का आयोजन जीकेसी के महिला सदस्यों के लिए किया जा रहा है, जिससे परिवार की महिलाए अपने दैनिक कार्यों से निकल कर सावन की मस्ती का आनंद ले सके। उन्होंने यह भी कहा की महिलाओ को आने जाने में कठिनाई नहीं हो इसके लिए महिलाओ के साथ आए परिवार जनों को भी केंद्रीय कार्यालय रॉयल गार्डन, नागेश्वर कॉलोनी, पटना में ही बैठने की व्यवस्था की गई है।
इस शुभ अवसर पर सदस्यता अभियान से जुड़ने का अनुरोध महिलाओ एवम परिवारजनों से किया जायेगा और सदस्यता रसीद भी वितरित किया जायेगा। नंदा कुमारी ने कहा कार्यक्रम पूर्णतः महिलाओ के लिए होगा।
कार्यक्रम को सफल एवम प्रभावशाली बनाने के लिए इसकी तैयारी रागिनी रंजन, प्रबंध न्यासी, जीकेसी दीपक कुमार अभिषेक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी बिहार के मार्गदर्शन एवम देखरेख में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ एवम परिजनों के लिए रात्रि भोजन के इंतजाम पर भी विचार किया जा रहा है।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Related posts

Leave a Comment