डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव को जीकेसी ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

नयी दिल्ली 03 अप्रैल डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है।

जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की अध्यक्षता में स्व. महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह – 2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों स्थापित और प्रतिभावान 27 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव को जीकेसी ने लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया है।

डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव को सुखेत मॉडल के जनक के रूप में भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 80वें मन की बात कार्यक्रम में डा. श्रीवास्तव के सुखेत मॉडल की तारीफ की और इसे देश भर के पंचायतों में लागू करने की वकालत की थी। डा. श्रीवास्तव के सुखेत मॉडल पर भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में विशेष आवरण जारी किया है, जिसका विमोचन राज्यपाल बिहार फागू चौहान ने किया है।

अपने 45 वर्षो के करियर के डा. श्रीवास्तव ने प्रिंसिपल, सांइटिस्ट तथा प्रोग्राम लीडर तथा सीएआरई के निदेशक समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी उत्कृष्ठ सेवायें दी है। डा. श्रीवास्तव को कई फेलोशिप और अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डा. श्रीवास्तव ने सैकड़ों शोध पत्र और पुस्तकें लिखी है। डा. श्रीवास्तव कृषि क्षेत्र में युवाओं को डीसेंट लाइबलीहुड देने के लिये लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *