एजाज अहमद ने कहा कि गिरिराज सिंह हो रहे हत्या के मामले में सुशासन पर सवाल उठाने से पहले यह बताएं कि अब तक भाजपा शासन और सत्ता में नीतीश के साथ क्यों बनी हुई है।
पटना 30 अक्टूबर 2019: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि गिरिराज सिंह हो रहे हत्या के मामले में सुशासन पर सवाल उठाने से पहले यह बताएं कि अब तक भाजपा शासन और सत्ता में नीतीश के साथ क्यों बनी हुई है। अगर उन्हें सुशासन पर विश्वास नहीं है तो चाहिए कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाकर भाजपा को सत्ता से अलग करवा ले ,अन्यथा यही समझा जाएगा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा स्पष्ट नहीं है जहां एक और सत्ता में आने के लिए भाजपा को बेचैनी होती है वहीं दूसरी ओर जनता के बीच में अपना चेहरा बचाने के लिए गिरिराज सिंह जैसे लोगों का सहारा लेती है ।क्या बिहार में हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है तो उसमें भाजपा का योगदान नहीं है ,क्योंकि भाजपा भी सत्ता में उतनी ही भागीदार है जितना कि जनता दल यू इसलिए सदाचारी बनने का नाटक गिरिराज सिंह नहीं करें तो यह बेहतर होगा । बिहार में हो रही हत्याओं के लिए एनडीए का नकारे पन की सोच जिम्मेदार है क्योंकि शासन और प्रशासन पर से सरकार की पकड़ समाप्त हो गई और भ्रष्ट तथा माफिया तंत्र हावी है ।